भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। जिसके तहत 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद से एक बार फिर प्रदेश की सियासत तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार शिवराज सरकार को घेरने में लगीं हुई हैं। कांग्रेस किसान, बिजली, कोरोना, अतिथि विद्वान नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरी हुई हैं।
इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व मंत्री एवं दिग्गज विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर करारा हमला बोला हैं। इस दौरान जीतू पटवारी ने सीधे तौर पर जनता से अपील की है कि वह ऐसे नेता को न चुने जो बागी हो जाए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए दलबदल सौदेबाजी को चुना गया। विपक्ष द्वारा किए गए यह कार्य असंवैधानिक हैं। कई घरों से रोशनी छीन ली गई। अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण को रोक दिया गया। जीतू पटवारी ने कहा है कि जिस ने लोकतंत्र की हत्या की, किसानों के कर्ज माफी को रोकने में जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदेश को जिन्होंने कोरोना में झोंक दिया। ऐसे लोगों को 3 नवंबर को प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।