मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार अलग ही रंग में हैं। शिवराज सिंह की छवि अभी तक कूल नेता की तरह थी। लेकिन पिछले दिनों हुए सख्त फैसलों और उनके लहजे से वह अपनी नई इमेज गढ़ रहे हैं।
आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं… गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे.. वोड़ेंगे नहीं…, फारम (फॉर्म) में है मामा.. और जे एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है.. मसल पावर का, माफिया सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ जाना नहीं जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट। पता नहीं चलेगा कहीं भी किसी को। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो.. दादा, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां ये कोई नहीं चलने वाले..।
यह सभी शब्द चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान के।
सीएम शिवराज के इन शब्दों को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने उन पर निशाना साधा हैं। पूर्व मंत्री ने कहा सीएम के द्वारा बोले गए हर शब्द जनता के बीच दहशत पैदा करते हैं। उन्होंने कहा सरकार का काम जो दहशत पैदा कर रहे हैं उनको पकड़ने का हैं। लेकिन ऐसे शब्द सही नहीं हैं।
सीधी में विधवा महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर पूर्व मंत्री ने कहा मध्य प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है और अपराध को रोकने में मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को राजनीतिक संरक्षण मिलने के चलते अपराध बढ़ते हैं। हर राजनीतिक नेता चाहता है कि मेरा थानेदार, मेरा पुलिस अधिकारी मेरी जगह पर तैनात हो। जिस तरह की यह राजनीति हो रही है इसे सभी नेताओं को छोड़ना चाहिए, जिससे आमजन का भला होगा।