पूर्व राज्यपाल व भाजपा नेता का हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

पूर्व राज्यपाल व भाजपा नेता का हुआ निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

गोवा :- गोवा की पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता मृदुला सिन्हा का आज निधन हो गया उनके निधन से पूरे पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी. 
 उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इत्यादि दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मृदुला सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है उन्होंने कहा कि गोवा की पूर्व राज्यपाल व भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्य, लेखिका, श्रीमती मृदुला सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

नई देवयानी, मात्र देह नहीं है औरत,एक थी रानी ऐसी भी जैसी अनेक कालजयी रचनाएं व सेवा के कार्य आपकी स्मृतियों ताजा बनाये रखेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि! 

मृदुला का जन्म 27 नवंबर 1942 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था। उन्होंने मनोविज्ञान में एमए और बीएड किया था। इसके बाद कुछ समय मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज में पढ़ाया। मोतिहारी में एक स्कूल की प्रिंसिपल भी रहीं। बाद में नौकरी छोड़कर पूरी तरह लेखन में रम गईं।

Exit mobile version