पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रायसेन आम सभा मे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर साधा निशाना 

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट  :- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रायसेन आम सभा मे पहुचे जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि शिवराज सिंह घोषणा वीर है। नारियल  लेकर चलते है जहां मौका मिला फोड़ देते हैं। कह रहे है मतदाता को खरीद लेंगे शिवराज आप के लोग विकाउ हो सकते है मध्यप्रदेश के मतदाता बिकाऊ नही है। पुलिस से कहना चाहता हू अपनी वर्दी की इज्जत करिये कमलनाथ की चक्की चलती है तो बहुत बारीक पीसती है। सांची प्रत्याशी मदद लाल चौधरी ने मंच से लेटकर जनता का प्रणाम किया, 

मध्यप्रदेश की सांची विधानसभा सीट भी 28 सीटो में शामिल है यहां कमलनाथ ने कॉग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी के पक्ष ने आम सभा को संबिधित करते हुए कहा छोटा सौदा तो छिप जाता है बड़ा सौदा नही छिपता हमारे संविधान के साथ खिलवाड़ किया गया बाबा साब अम्बेडकर ने सोचा नही था देश भर में कलाँकित हुआ मध्यप्रदेश सब कहते है मध्यप्रदेश बिकाऊ प्रदेश हैं 2018 में मध्यप्रदेश की जनता ने कहा था शिवराज बहुत हो गया घर बैठिये यहां आते है कहते है कई योजना लागू करुगा शिवराज अपने जेब मे नरियल लेकर चलते है जहां मौका मिला फोड़ देते है। 

किसानों की आत्महत्या में मध्यप्रदेश नंबर वन बेगोरगारी में नंबर वन महिलाओं पर अत्याचर ओर भ्रष्टाचार में नंबर 1 ऐसा प्रदेश हमे सोपा गया था हमारी कृषि क्षेत्र में कैसे एक क्रांति लाये मप्र की अर्थव्यवस्था कृषि छेत्र पर आधारित है 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया शिवराज सिंह झूट कब तक बोलोगे आजाइये खड़े हो जाइए उस तरफ सरकार आने दो बचे हुए किसानों का कर्ज माफ होगा में शिवराज नही हू में कमलनाथ हू, आज का नोजवान टेका नही चाहता प्रबचन नही चाहता रोजगार चाहता है हमारे प्रदेश में निवेश आये मध्यप्रदेश की नई पहचान बनाई जाए मध्यप्रदेश की पहचान क्या माफिया से होगी क्या मिलाबट से होगी मेने युद्ध शुद्ध का युद्ध शुरू किया माफिया की खिलाफ कार्यवाही की

किसानों पर नीति बन सकती है क़ानून बना सकते है कौन सा पाप किया कोन सा गुन्हा किया पिछली जाती को 27% आरक्षण दिया शिवराज सिंह 15 साल का हिसाव नही देते 15 माह का मागते है जहां देखो करोड़ो का उद्घाटन कर रहे तस्वीर आप के सामने है क्या क्या हुआ आरक्षण की बात हुई मिलाबट की बात हुई गोशाला की बात हुई एक नई पहचान बनाई।

मंडियों का निजी कारण होने से किसान पिटता है फायदा बड़े व्यपारी को होगा कह रहे है मतदाता को खरीद लेंगे शिवराज आप के लोग विकाउ हो सकते है मध्यप्रदेश के मतदाता बिकाऊ नही है कार्यकर्ता से हुई मारपीट के बारे में कमलनाथ बोले  मीडिया यहां है इसे रिकॉर्ड करिये में पुलिस से कहना चाहता हू अपनी वर्दी की इज्जत करिये कमलनाथ की चक्की चलती है तो बहुत बारीक पिसती है में जनता से गबाई लुगा जनता की गबाई से उस पर जो करना है समझजाये क्या होगा में धमकी नही दे रहा ये तो हमारे संविधान में नियम है आप को भी उतना अधिकार दूँगा जितना छिंदवाड़ा को दिया सांची रायसेन के विकास में कोई कमी नही की जाएगी ।

 

 

Exit mobile version