सभी खबरें

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ, कांग्रेस ने जताई आपत्ति 

नई दिल्ली – पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16 मार्च को जस्टिस गोगोई को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था। जस्टिस गोगोई ने राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने के बाद कहा था , ‘‘राष्ट्रपति द्वारा मुझे राज्यसभा भेजने के इस फैसले को मैं स्वीकार करता हूं। यह एक अवसर है, जहां से मैं चौथे स्तंभ का पक्ष और उनकी बातों को संसद में रख सकता हूं। वहीं संसद की बात को भी न्यायपालिका के सामने रखने का भी मौका है। बशर्ते वह सुनने के लिए तैयार हों।

बता दे कि रंजन गोगोई के शपथ लेते दौरान सदन में ज़ोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने जमकर नारे लगाए। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया।

कांग्रेस ने जताई आपत्ति 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि हमारा संविधान न्यायापालिक और विधायिका की शक्तियों को अलग रखने पर आधारित हैं। जिस तरह से सरकार संस्थाओं का इस्तेमाल करने में लगी वह लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button