ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

भिंड जिले में 6 महीने से नहीं है कोविड वैक्सीन: तब भी 15 दिनों में जारी हुए 3 हजार प्रमाण पत्र

भिंड। मध्यप्रदेश में आये दिन फर्जीवाड़े के मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर भिंड जिले में फर्जी कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। जिसमें बीते 15 दिनों में 3000 से ज्यादा प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। खास बात यह है कि जिन्हे प्रमाण पत्र प्राप्र्त हुआ है वह सभी लोग मध्यप्रदेश से बाहरी राज्यों के रहे वाले हैं। इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब के पासपोर्ट धारक भी शामिल है। बता दें कि बीते 6 महीने से भिंड जिले में कोविड वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है, फिर सरकारी पोर्टल CO-WIN पर प्रमाण पत्र जनरेट कैसे हुआ? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार भिंड जिले के मेहगांव ब्लॉक के सोनी उप स्वास्थ्य केंद्र से बीते 15 दिनों में 3000 से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन के फर्जी प्रमाण पत्र CO-WIN पोर्टल से जारी किए गए। जिसमें ज्यादातर लोग पासपोर्ट धारक लोग है जिन्हें देश से बाहर जाने के लिए वीजा के साथ जरूरत पड़ती है। कोविड प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ज्यादातर लोग या तो देश से बाहर जा चुके या देश से बाहर जाने वाले है। कोविड प्रमाण पत्र के इस फर्जीवाड़े को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 30 मई को एक हितग्राही कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लेने सीएमएचओ कार्यालय आया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button