वनमंत्री विजय शाह  ने देखी सुनी विजयराघवगढ़ के बगदरी ग्राम के जंगली हाथियों से पीड़ित आदिवासी किसानों की तखलीफ़

वनमंत्री विजय शाह  ने देखी सुनी विजयराघवगढ़ के बगदरी ग्राम के जंगली हाथियों से पीड़ित आदिवासी किसानों की तखलीफ़

विजयराघवगढ़ से दीपचंद रजक  की रिपोर्ट : – कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के बगदरी ग्राम में जंगली हाथियों द्वारा दो दिन पूर्व आदिवासी किसानों की फसलों के नुकसान की खबर पर क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा वन मंत्री  कुंवर विजय शाह जी को जानकारी दिये जाने पर मंत्री  द्वारा प्रशानिक अमले के साथ ग्राम बगदरी में दौरा कर पीड़ित किसानों के खेतों एवं नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया और वास्तविक नुकसान को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों को अधिकतम मुआवजा बनने को निर्देश दिये है और अधिक यथोचित मुआवजे हेतु तत्काल मंत्री विजय शाह एवं संजय पाठक  द्वारा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  चर्चा की तथा तात्कालिक रूप से मंत्री कोटा से पीड़ित 25 किसानों को 5-5 हजार राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई है व आज ही भोपाल जाकर शासन स्तर पर और अधिक से अधिक मुआवजा सभी पीड़ित को दिलायेंगे।

Exit mobile version