भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- पिछले दिनों भोपाल के शाहपुरा में अकेली महिला को पाकर एक व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर नेत्रहीन महिला के साथ दुष्कर्म किया. आज खबर यह है कि बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है.
आरोपी का नाम साहू लाल उर्फ मनोज बताया जा रहा है. आरोपी घर में चोरी के इरादे से घुसा था पर महिला को अकेली पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल एक जोड़ी बिछिया व एक पायल बरामद की है.
घटना को अंजाम देने के बाद लगातार आरोपी फरार था. शाहपुरा पुलिस निरंतर आरोपी की तलाश कर रही थी जिसके बाद आज सफलता हाथ लगी है.
आपको बता दें कि आरोपी का पता तब लगा जब पुलिस ने चोरी किए हुए मोबाइल फोन के नंबर को ट्रेस करना शुरू किया. जिसके द्वारा पुलिस को आरोपी के लोकेशन का पता चला और उसे गिरफ्तार किया गया.
आरोपी पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में चोरी, नकाब जनी, अवैध शस्त्र रखना और दुष्कृत्य जैसे कई मामलों में मुकदमा दर्ज है.