सभी खबरें

Satna Lockdown : यदि घर से बाहर निकलें तो सिर्फ मदद करने को ही

Satna/Maihar

Lockdown की वजह से चौकी झुकेही क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन में बसे गरीबों को पंचायत से चावल गेहूं तो मिल रहा है किंतु उनको दाल तेल वगैरह ना मिलने से परेशानी हो रही थी।इस परेशानी को खत्म करने का बेड़ा चौकी प्रभारी प्रशिक्षु उप निरीक्षक योगेश कुमरे झुकेही और एएसआई अरुण त्रिपाठी ने उठााया। गांव के गरीबों को दाल तेल बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।

थाना अमदरा अंतर्गत पुलिस चौकी झुकेही ने कोरोना वायरस जैसी विपदा से जूझ रहे देश में चल रहे लॉकडाउन में उन परिवारों के लिए मदद कर रहे है जो गरीब और निराश्रित दोजून की रोटी को तरस रहे हैं। सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार ऐसे परिवारों का पता लगा कर उन्हें राशन  बांटा और उन परिवारों के आम जरूरत के सामान के साथ राशन,सब्जी एवं मास्क उपलब्ध करा रहे हैं।

लॉक डाउन के चलते जब लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार बना हुआ है। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत उन मेहनतकश दिहाड़ी मजदूरों और रोज कमाने खाने वाले परिवारों के सामने है, जिनका काम धंधा सब बंद पड़ा है। ऐसे में उनके परिवारों के सामने पेट भरने का कोई जुगाड़ नहीं बचा है। ऐसे ही कुछ परिवारों के लिए इस मुसीबत की घड़ी में किसी भगवान से कम नहीं है। वह ऐसे ही परिवारों की जानकारी कर उन्हें पांच अप्रैल को। आम जरूरत का सामान, राशन एवं मास्क आदि मुहैया कराए 

समाज औऱ देश की खुशहाली जरूरी

श्री योगेश का कहना है कि जब हमारा समाज और हमारा देश खुशहाल होगा ,तभी हम खुशहाल होंगे। समाज की तरक्की और खुशहाली में ही हमारी भी खुशहाली है।

सभी लोग करें लॉक डाउन का पालन

कोरोना वायरस जैसी जानलेवा घातक बीमारी से जूझ रहा है। इस संघर्ष की घड़ी में यदि हम लोग भी समाज के किसी काम आ जाए, हमारे लिए भी खुशी की बात होगी। लॉकडाउन के चलते सभी लोग उसका पालन कर रहे हैं।
यदि घर से बाहर निकले तो सिर्फ मदद के लिए ही।और कानून का पालन सभी को।करने की अपील की ऊक्त अवसर में उनका पूरा सहयोग ए एस आईं अरुण त्रिपाठी आरक्षक विजय शर्मा व स्टाफ के लोग रहे।

(संवाददाता सैफी ख़ान की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button