मध्य प्रदेश में क्या है कोरोना का लेखा-जोखा, एक खबर में जानिए पूरी कुंडली

भोपाल डेस्क: राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है. इनमें से अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में सबसे ज्यादा 135 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं मुरैना में 12 पॉजिटिव केस सामने आए चुके हैं. उज्जैन में 7 पॉजिटिव मरीज में से 2 की मौत हो चुकी है. जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है और 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसी तरह भोपाल में 25 कोरोना पीड़ित मरीज हैं और और 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. हालांकि राजधानी भोपाल में आज रात 12 बजे के बाद से सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है.
इसके अलावा ग्वालियर में दो मरीज स्वस्थ हो गए हैं. शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि खरगोन में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो गई है. इसी तरह छिंदवाड़ा में भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक ने दम तोड़ दिया है. बड़वानी में 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.
पूरे देश में अब तक कुल 3374 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. कल से 472 नए मामले सामने आए हैं. कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है. कल से 11 मौतें भी हुई हैं. 267 लोग ठीक भी हो चुके हैं.