ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

फोटो मैच न होने के कारण पांच महिलाएं हुई योजना के लाभ से वंचित, वार्ड पार्षद ने की अपने निजी खाते से राशि ट्रांसफर

खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लाड़ली बहनों को योजना के तहत एक हजार रुपए प्रदेश की सभी बहनों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते प्रदेश के खंडवा जिले में पांच महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो गए, जिस वजह से वे लाडली बहना योजना का लाभ से वंचित रह गई। इससे वे रुआंसी हो गई। ऐसे में वहां के वार्ड पार्षद ने एक अनोखी मिसाल पेश की। वार्ड पार्षद बंडू काले ने महिलाओं के खाते में अपने निजी खाते से 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की।

खंडवा में लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर नगर निगम द्वारा कई जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया था। ऐसे ही एक समारोह में शहर के वार्ड क्रमांक 17, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के पार्षद सोमनाथ बंडू काले और उनके वार्ड की महिलाएं मौजूद थीं। प्रदेश के मुखिया द्वारा देर शाम योजना में चयनित महिलाओं के खातों में जब राशि डाली गई और अपने आसपास की महिलाओं के खातों में राशि आने के मैसेज आने लगे। ऐसे में समारोह में मौजूद कुछ महिलाएं उदास हो गईं। जब वार्ड पार्षद बंडू काले को इस बात का पता चला कि ऐसी पांच महिलाओं के योजना के फॉर्म भरने में कुछ तकनीकी समस्या के चलते इनके खाते में राशि नहीं आ पाई है और भोपाल स्तर से इसका निराकरण कराया जा रहा है तो वार्ड पार्षद बंडू काले ने समस्या का निराकरण होने तक इनके खातों में 1000 रुपये प्रति माह की राशि अपने निजी बैंक खाते से डालने का संकल्प ले लिया। जिससे महिलाओं के चेहरे खिल उठे।

वार्ड पार्षद बंडू काले ने बताया कि जब इन महिलाओं के फॉर्म भरे गए थे तब आधार कार्ड से महिलाओं के फोटो मैच नहीं हो रहे थे, जिसके निराकरण के लिए फॉर्म भोपाल भेजे गए थे। जिनका निराकरण होकर अब तक आया नहीं है। लेकिन जब वार्ड की सभी महिलाओं को पैसा मिल रहा है, तो इन पांच बहनों को क्यों ना मिले। इनमें निराशा का भाव क्यों जागृत हो। इसलिए उन पांच महिलाओं प्रिया नवीन देवराय, विद्या चौहान, फिरदोस मोहसीन, गायत्री कन्नौजे, विनती मिश्रा के खाते में ऑनलाइन पार्षद सोमनाथ काले ने एक-एक हजार रूपए की राशि जमा करते हुए कहा कि जब तक इन्हें लाडली बहना का शासकीय रूप से लाभ प्राप्त नहीं होगा तब तक इनके खाते में प्रतिमाह वह एक हजार रूपए की राशि जमा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button