सभी खबरें

शालाएं बंद हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई बंद नहीं होनी चाहिए

शालाएं बंद हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई बंद नहीं होनी चाहिए 
सिहोरा में हमारा घर हमारा विद्यालय योजना को लेकर शासकीय माध्यमिक शाला हरगढ़ में जन जागरूकता कार्यक्रम

सिहोरा 
 कोरोना महामारी के चलते चलाएं तो बंद है लेकिन शिक्षा की ज्योत अनवरत बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जय एक अनूठी पहल शुरू है। भले ही चलाएं बंद है फिर भी पढ़ाई बंद नहीं होनी चाहिए। यह बात विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय ने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना को लेकर शासकीय माध्यमिक शाला हरगढ़ में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही।
   जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र से घनश्याम बर्मन, बीआरसी सिहोरा पीएल रैदास, बीएसई बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पटेल, अश्विनी उपाध्याय, जन शिक्षक धीरेंद्र पांडे, मनोज चक्रवर्ती ने बताया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब उनका घर ही स्कूल होगा। शिक्षक पढ़ाई के लिए बच्चों की मॉनिटरिंग करेंगे। अभियान इसमें स्कूल शिक्षक बच्चों के घर जाकर या फोन पर संपर्क कर जानकारी लेंगे। घर पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक स्कूल संचालन का समय रहेगा।

 

इसकी पूरी जानकारी शिक्षक हर पालक को देगा। घर का कोई भी बड़ा सदस्य सुबह 10 बजे घर पर थाली या घंटी बजाकर बच्चाें को पढ़ाई के लिए बैठाएगा। जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच माया देवी, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरगढ़ प्रभारी अर्चना पांडे, आनंद चौरसिया, सुरेंद्र महोबिया, सुशील दुबे, बलराम बर्मन, आशा कोल, प्रभा तिवारी ,शिक्षको समेत बच्चो के पालक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button