राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन पर पाँच दिन का राजकीय शोक, सीएम शिवराज अंत्येष्टि में होंगे शामिल

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन पर पाँच दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. साथ ही यह भी बता दें कि सीएम शिवराज अंत्येष्टि में शामिल होने जाएँगे. सभी सरकारी दफ़्तर आज बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल (Governor) लालजी टंडन (Lalji Tondon) का मंगलवार सुबह लखनऊ (Lucknow) के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में निधन हो गया हैं। 

लालजी टंडन का मेदांता अस्पताल में करीब डेढ़ महीने से इलाज चल रहा था। बता दे कि लालजी टंडन के किडनी और लिवर में दिक्कत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था। नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इत्यादि सभी मंत्री और बड़े नेताओं ने राज्यपाल लालजी टंडन की मृत्यु पर दुख जताया है. 

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लालजी टंडन ने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. 

 योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि वह लखनऊ के प्राण थे. 

Exit mobile version