INDIAN CRICKET में रचने जा रहा है इतिहास,देश में पहली बार होगा daynight test cricket match 

INDIAN CRICKET में रचने जा रहा है इतिहास,देश में पहली बार होगा daynight test cricket match 

क्या है यह pink ball का daynight मैच ?


शशांक तिवारी की यह रिपोर्ट :
अब आपके indian cricketers एक नई गेंद (ball) के साथ नज़र आएंगे ,भारत में कल क्रिकेट की दुनिया में कुछ नया होने जा रहा हैं |

क्या नया होने जा रहा हैं ?

गुलाबी गेंद से बिक गई पूरी टिकट 

क्या है pink ball test match ?
अब आसान भाषा में समझे तो क्रिकेट खिलाडी दिन और रात क्रिकेट खेलेंगे ,क्योंकि अब मैच नई गेंद (गुलाबी गेंद ) से होगा 

अब गुलाबी गेंद क्यों ?किया इसमें भी दिमाग़ लगाया होगा,

लेकिन गुलाबी ही क्यों?(why pink)   

 

   

 

 भारतीय कप्तान कोहली का क्या हैं कहना –

कोहली ने बताया, “मुझे लगता है आम तौर पर अगर आपने पिंक बॉल(pink ball) से नहीं खेला है तो पूरे मैच के दौरान आपके सामने चुनौती आने वाली है। इसको खेलने के लिए बहुत ज्यादा एकाग्रता और बेहद मजबूत तकनीक की जरूरत होगी। रेड बॉल(red ball) की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर ढंग से खेलने की आवश्यकता होगी। वैसे भी लंबे फॉर्मेट के मैच में सफेद गेंद(white ball) की तुलना में लाल गेंद कुछ ज्यादा हरकत करती है।”

रंग की वजह से परेशानी

“गेंद के ऐसे रंग के होने की वजह से इसको देखने में थोड़ी परेशानी आती है जिसकी वजह से पिंक बॉल मैच खेलना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसको लेकर जो भी आप फैसला लेते हैं बल्लेबाजी के दौरान वो बहुत सटीक होना चाहिए। आपके ऑफ स्टंप का पता होना सबसे ज्यादा जरूरी चीज होगी।”

अभ्यास के दौरान हुई परेशानी

फील्डर को कैच करने में परेशानी होगी


कोहली ने बताया कि स्लिप फील्डर के लिए इस गेंद को कैच करने में परेशानी होगी। उनका कहना था, “यह गेंद स्लिप में बड़ी तेजी से जाएगी, मुझे लगता है जो एक्स्ट्रा चमक है गेंद पर वह इसे तेजी के गुजरने में मदद करती है। यह हाथों पर भी बड़ी जोर से टकराती है। यह एक चुनौती होने वाली है।”

 

Exit mobile version