सभी खबरें

गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत

गोरखपुर / गरिमा श्रीवास्तव :- उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. बस्ती जिले के रहने वाले व्यक्ति का गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र मात्र 25 वर्ष थी. युवक को लिवर और किडनी की बीमारी भी थी.

 गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस संक्रमण का यह संदिग्ध बेटे रविवार को भर्ती कराया गया था। बस्ती का रहने वाला यह युवक सांस फूलने की शिकायत को लेकर बीआरडी मेडिकल में भर्ती हुआ था. डॉक्टरों ने पहले व्यक्ति को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया जिसके बाद तबियत काफी बिगड़ने लगी फिर उसे ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया. केजीएमयू की आई रिपोर्ट में व्यक्ति का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया. मरीज की देखरेख में जो डॉक्टर स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वॉय लगे थे उन्हें तत्काल आइसोलेट करा दिया गया है. बिना व्यक्तिगत सुरक्षा किट के मरीज के लार का नमूना लेने वाले दो लैब टेक्नीशियन को भी हॉस्टल में आइसोलेट करा दिया गया है.

 यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 103 पहुंच गया है. कोरोना से देश में अब तक 38 मौत हो चुकी है. 

 

 संक्रमित और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि वह सभी लोग अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें. प्रशासन सभी को ज़रूरत की सामग्रियां पहुंचाने की निरंतर कोशिश कर रही है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button