Fake Post : सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज नाम से फेक अपील पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bhopal Desk ,Gautam

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कोरोना वायरस के संक्रमण से जो हालात बने हैं उसके संबंध में असामाजिक तत्‍वों द्वारा झूठी खबर फैलाकर तनाव उत्‍पन्‍न करने की कोशिशें की जा रही हैं। सोशल साइट्स पर एक फोटो वायरल हो रहा था जिसमे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के नाम से एक फर्जी ‘’अपील’’ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा था।आपको ज्ञात हो कि ऐसा करना अनुचित और दंडनीय है। 
इस संबंध में कटनी जिले के थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 223/20  धारा 66D IT Act 505B , 507 IPC के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तत्‍परता से प्रयासरत है। सिवनी जिले के केवलारी थाना में भी इसी संबंध में आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या लिखा था वायरल पोस्ट में 

इस प्रकार की झूठी खबरें फैलाने वालों /Fake News /Fake Post डालने वालों के विरूद्ध भी पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version