वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भ्रष्टाचारियों से वसूले पैसों का दिया हिसाब

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भ्रष्टाचारियों से वसूले पैसों का दिया हिसाब

देश की वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार और विपक्ष में बयानबाज़ी की सरगर्मियां तेज़ हो चली है और इस बीच देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण सरकार के बचाव में आईं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

“कांग्रेस और राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्यों वे वित्तीय प्रणाली को साफ करने में नाकाम रहे. कांग्रेस ने न तो सत्ता में और न ही विपक्ष में रहते हुए भ्रष्टाचार और क्रोनिज्म को रोकने की कोई प्रतिबद्धता या इच्छा जताई.

वित्तमंत्री भारत के बड़े घोटालेबाज़ों को लेकर लगातार ट्वीट किया है और बताया है कि सरकार ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी  और विजय माल्या जैसे बड़े विल्फुल डिफॉल्टरों के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं.

नीरव मोदी :

  • पीएनबी के साथ हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 2,387 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति अटैच या सीज की गई है.
  • 1898 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच और 489 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई है. इन संपत्तियों में 961.47 करोड़ की विदेशी संपत्ति भी शामिल है. नीरव मोदी ब्रिटेन में जेल में है.
  • मेहुल चोकसी :

  • चोकसी की 1936.95 करोड़ रुपये संपत्ति अटैच की गई, जिसमें 67.9 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति है.
  • 597.75 करोड़ रुपये जब्त (सीज) किए गए. रेड नोटिस जारी हआ. एंटीगुआ से चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया गया है.
  • मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने पर सुनवाई चल रही है.
  • विजय माल्या :

     

    Exit mobile version