जानिए क्यों प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री ने अपनी ही सरकार के फैसले पर बोला हमला

मंडला।  मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की फीस को बढ़ा दिया गया है. इस फैसले पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी ही सरकार को घेरा है.

मंडला में रोटरी राहत शिविर के समापन पर सज्जन सिंह वर्मा ने MPPSC परीक्षा की फीस बढ़ोतरी को लेकर कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर इसका असर पड़ेगा. उन पर इस तरह से बोझ लादना अच्छा नहीं है.   

गौरतलब है कि MPPSC की ऑनलाइन परीक्षाओं की फीस में दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. जिसके चलते आरक्षित वर्ग को अब पहले के 600 रूपये के मुकाबले 1250 रूपये देने होंगे. तो वहीं सामान्य वर्ग को 1200 के मुकाबले अब 2500 रूपये देने पड़ेंगे.

Exit mobile version