इंदौर/प्रियंक केशरवानीः– मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक फैशन डिजाइनर ने फांसी लगा ली, बोली पापा मैं नहाने जा रही हूं मुझे डिस्टर्ब मत करना… कहकर बाथरूम में नहाने चली गई। काफी समय हो जाने के बाद भी जब बेटी बहार नही नकली तो माता-पिता को चिंता हुई। उन्होंने आवाज लगाइ लेकिन फिर भी अंदर से किसी भी प्रकार से आहट नही हुइ तो, परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। युवती के पिता दक्षिण अफ्रीका से चार दिन पहले ही लौटे थे। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नही चल सका है, और ना ही मौके पर सुसाइड नोट मिला, पुलिस मामले की जांच पर जुटी हुई है।
एसा कदम उठाएगी सोचा नही था, बहुत हंसमुख थी नंदनी-
नंदनी के मौसाजी विवेक सोलंकी का कहना है कि वे बीते रविवार को ही परिवार से मिलकर आए हैं उस वक्त नंदनी ने कई घंटों तक उनसे हंसी मजाक कर रही थी। वह भी नंदनी की मां का स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे। पिता रमेश से बात करने के बाद वह वापस घर लौट गए। लेकिन जैसे ही मंगलवार रात में यह सूचना मिली तो वह चौंक गए और सीधे अस्पताल पहुंचे।
परिवार से नही था किसी तरहा का विवाद, जांच में जुटी पुलिस-
परिवार में किसी तरह का कोई वाद विवाद नहीं था, लेकिन नंदनी ने यह कदम क्यों उठाया यह जानकारी परिवार वालों को नहीं है। मौसा ने बताया कि पिता जांबिया की एक निजी कंपनी में काम करते हैं और कई वर्षों बाद इंदौर लौटे थे। वहीं टीआई संतोष दुधी ने बताया कि नंदिनी के कॉल डिटेल चैक करने के साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। आत्महत्या की वजह जो भी होगी उसका पता लगाया जाएगा।