42 डिग्री टेंपरेचर, 18 घंटे ड्यूटी में रोज़ा और जनता की हिफाजत, यही है भोपाल डीआईजी की इबादत

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- कोरोना(Corona) महामारी के इस दौर में देश के जांबाज़ अपनी जान की परवाह किए बगैर घर परिवार से दूर देश हित में सेवाएं दे रहे हैं. भोपाल के डीआईजी(DIG) इरशाद वली (Irshad Vali)अपनी कड़ी मेहनत और सोशल पुलिसिंग के लिए मशहूर हैं. 

  इन दिनों रमजान चल रहा है. इरशाद वाली जैसे कोरोना वारियर्स भोपाल(Bhopal) की चिलचिलाती 42 डिग्री की गर्मी में 18 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस वक्त इरशाद अपने घर परिवार मासूम बच्चों से दूर फॉरेस्ट के चार इमली में स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. यहीं पर इरशाद वली की शहरी इफ्तारी होती है.. भोपाल में पुलिस विभाग में तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से इरशाद ने घर से दूर रहने का फैसला लिया है. हालांकि उनके दोनों वक्त का भोजन उनकी पत्नी सूफिया वली बनाकर भेजती हैं.

 इरशाद वाली भोपाल के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों का नितिन भ्रमण करते हैं. लोगों की सुरक्षा संरक्षा इनका मुख्य कर्तव्य है. 

Exit mobile version