प्रदेश में उर्वरक को लेकर परेशान हैं किसान ,CM दे रहे ट्वीटर पर बयान(ज्ञान)

कांग्रेस ने सरकार बनने से पूर्व किसानो की पूर्ति को लेकर बहुत बातें कही थी। लेकिन वह अपनी बातों पर उतनी अच्छी तरह से खरी नहीं उतर पायी है।वही  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में अपने ट्वीट में कहा की प्रदेश में किसान भाइयों को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर व कालाबाज़ारी रोकने को लेकर पूर्व में ही निर्देश जारी किये जा चुके है। तो कमलनाथ जी अभी तक क्या मंत्री और अधिकारी आपके आदेश का इंतज़ार कर रहे थे? हम आपको बताते है की खेती के कार्यों के लिए सभी किसान खाद (उर्वरक) का इस्तमाल जरुर करते हैं, और यह उन्हें हर वर्ष हर सीजन की फसल के लिए खरीदना ही पड़ती हैं। 

उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है की, आपूर्ति के हिसाब से यूरिया का वितरण निरंतर किया जा रहा है, और पिछले वर्ष के मुक़ाबले हमने अभी तक ज़्यादा मात्रा में यूरिया की उपलब्धता व बिक्री सुनिश्चित की है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है। किसान भाई चिंतित ना हो,यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासशील है।हम निरंतर केन्द्र सरकार से यूरिया का कोटा बढ़ाने को लेकर संवाद व आग्रह कर रहे है।प्रदेश के किसान भाइयों को यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। कमलनाथ जी आपके यह बयान जमीन पर भी दिखने चाहिए तभी तो प्रदेश के किसान आप पर विश्वास कर पाएंगे।

Exit mobile version