कर्ज से परेशान किसान ने ज़हर खाकर की ख़ुदकुशी

हमारे भारत में किसान को अन्नदाता कहा जाता है. लेकिन आज के समय में उस अन्नदाता की स्थिति ऐसी हो गई है कि वह अपनी थाली में ही रोटी 
को बड़ी परेशानियों से जुटा पा रहा है. आए दिनों ख़बरे आती हैं कि किसान ने कर्ज के कारण आत्महत्या की. और अब तो लोग इन ख़बरों को सुन कर भी अनसुना कर देते हैं.
 
अब एक बार फिर से आत्महत्या करने वाली ख़बर रतलाम जिले से आई है. जहां कर्ज़ में डूबे एक और किसान ने ज़हर ख़ाकर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक किसान जगदीश पिता हरिलाल पाटीदार मंगलवार को दुकान बंद करके रतलाम से गाँव लौट रहा था. रास्ते में उसने सल्फास ख़ाकर परिजनों को फ़ोन किया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. परिजन मौके पर पहुंचे तो जगदीश सड़क पर खड़ा हुआ था. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रात 12 बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया.

मृतक के छोटे भाई राजू के अनुसार जगदीश ने एक साल से जमीन लीज पर ले रखी थी. उसके कर्ज और इस साल ज्यादा बरसात से फसल ख़राब होने के कारण वह परेशान थे.

Exit mobile version