किसान आंदोलन : पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर ने की केंद्र सरकार से ये अपील, तो प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली – केन्द्र के कृषि कानून के विरोध में पिछले दो दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जान हथेली में लेकर किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं, किसानों को रोकने के लिए सिधु और टीकरी की सीमाओं में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं, बावजूद इसके किसानों को रोक पाने में पुलिस बल नकाम साबित हो रही हैं।

पुलिस द्वारा किसानों पर निरंतर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा वाटर कैनन का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है, पर किसान अपना कदम पीछे खीचने को तैयार नहीं हैं।

इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो किसानों से तुरंत बात करे और प्रदर्शन को रोके। अमरिंदर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, सरकार तीन दिसंबर तक क्यों इंतजार कर रही हैं।

जबकि, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किसानों पर हुए एक्शन का विरोध जताया हैं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – किसानों की आवाज दबाने के लिए, पानी बरसाया जा रहा है, सड़कें खोदकर रोका जा रहा है। लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि MSP का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है। एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।

Exit mobile version