गेंहू के पूरे दाम मांगने पर किसान को व्यापारियों ने घसीट-घसीट कर पीटा

दमोह/प्रियंक केशरवानी:–  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब व्यापारियों ने एक किसान को सिर्फ इसलिए घसीट-घसीट कर पीटा कि उसने गेंहू का पूरा दाम मांग लिया था. इस घटना से आक्रोशित किसानों ने थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। 

बताया जाता है कि पथरिया कृषि उपज मंडी में आज किसान कमल पटेल निवासी ग्राम इटवा कोटरा अपनी गेंहू की उपज लेकर पहुंचा, जहां पर व्यापारी जीतू मोदी, पारस बांझल व शालू जैन ने उपज का कम दाम लगाया, जिसपर किसान अपनी गेंहू की उपज को बेचने के लिए तैयार नहीं हुआ, दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा, इस बीच व्यापारियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया, सभी ने मिलकर किसान को मंडी परिसर में ही पीटना शुरु कर दिया, जिससे अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, व्यापारियों ने काफी देर तक किसान को मंडी के अंदर ही घसीट-घसीट कर पीटा. कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभद्रता की गई. इस घटना से आक्रोशित किसान थाना पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की, मामले में एसपी डीआर तेनीवार ने व्यापारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

Exit mobile version