सभी खबरें

वाराणसी में बन रही थी नकली वैक्सीन, यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई कर गिरोह का भांडाफोड़ा

वाराणसी/प्रियंक केशरवानीः– कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार और कई कम्पनियां अथक प्रयास कर रही है, उसमें भी कुछ लोग ऐसे हैं कि लोगों की जान का खिलवाड़ कर कमाई का जरिया बना रहे हैं। इसी बीच वाराणसी में बड़े पैमाने पर नकली कोविड वैक्सीन पकड़ी गई है। यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरोह का भंडाफोड़ कर नकली कोविशील्ड और जायकोविड टीके के साथ नकली टेस्टिंग किट भी बरामद हुई है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से जो भी माल जब्त हुआ है उसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

दिल्ली का यूवक था पूरे गिरोह का सरगना-

एसटीएफ वाराणसी के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में नकली निर्मित और अर्द्धनिर्मित रेमडिसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन, टेस्ट किट और इससे बनाने का उपकरण, नकली रैपर, शीशी, किट आदी मिले। आरोपियों की पहचान हो चुकी है, चार आरोपी यूपी के ही हैं, और एक यूवक दिल्ली का है. जो कि इस पूरे मामले का सरगना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button