जबलपुर:- नकली खाद घी के बाद अब शैंपू बनाने का मामला आया सामने, पुलिस ने पकड़ा
जबलपुर:- नकली खाद घी के बाद अब शैंपू बनाने का मामला आया सामने, पुलिस ने पकड़ा
जबलपुर:- अगर आप भी डिस्काउंट के चक्कर में शैंपू खरीद रहे हैं और आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए .
जबलपुर में अब नकली शैंपू बनाने का मामला सामने आया है.
जहां एक होटल में डव, पैंटिन, क्लीनिक प्लस, संसिल्क,हेड एंड शोल्डर जैसे शैंपू बनाए जा रहे थे. यह शैंपू बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था. आरोपी दिल्ली से केमिकल मिलाते थे और फिर उसमें नमक, और रंग इत्यादि चीजें डाल कर उससे शैंपू बनाते हैं. ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बे में पैक किया जाता था. कंपनी के डिब्बों को कबाड़ी से लिया जाता था. गली मोहल्ले में 40 प्रतिशत डिस्काउंट देकर इसे सस्ते में बेचा जाता था.
पूरे मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ओमती पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि नकली शैम्पू बनाने का कार्यक्रम लंबे समय से जारी है.
होटल सिटी पैलेस में यह धंधा चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है. इनसे पूछताछ जारी है.