जबलपुर में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 500 किलो नकली देसी घी और उपकरण हुए जप्त

जबलपुर में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 500 किलो नकली देसी घी और उपकरण हुए जप्त
- रांझी में घर से संचालित हो रही थी नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री
- रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच की गंगाराम का भट्टा बड़ा पत्थर रांझी में छापामार कार्रवाई
- आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज एनएसए की कार्रवाई की तैयारी
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रांझी बड़ा पत्थर में घर में नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। आरोपी सोयाबीन तेल डालडा वनस्पति घी मिलाकर गैस भट्टी में नकली देसी घी तैयार करता था। पुलिस ने मौके से 500 किलो नकली देसी घी और उसे बनाने के उपकरण जप्त किए। मिलावटखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
रांझी पुलिस और क्राइम ब्रान्च को सूचना मिली कि बडा पत्थर गंगाराम के भट्टा के पास विष्णु गुप्ता अपने घर मे बनस्पति घी ,सोयाबीन तेल से नकली देशी घी बना कर अवैध लाभ अर्जित करने के लिए लोगो को विक्रय रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में क्राइंम ब्रान्च एवं थाना रांझी पुलिस तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे की संयुक्त टीम द्वारा विष्णु गुप्ता निवासी गंगाराम का भट्टा बडा पत्थर रांझी में दबिश दी।
मौके के पर मिला मिलावट का भारी सामान
तलाशी लेने पर एक कमरे मे डालडा के डिब्बे, सोयाबीन तेल, रखे हुए था, दो बडे एल्यूमिनियम के गंजो मे 120-120 किलो एवं एक छोटे गंजे में 40 किलो, 3 टीन में 35 किलो, तथा 500 ग्राम के 380 पैकेट में कृत्रिम घी भरा हुए तैयार रखे थे। मिक्स करने हेतु मिक्सर मशीन गंजे मे लगा हुआ था, एवं 3 तीन लोहे के पलटा (करछा ) जिसका उपयोग घी को चलाने मिलाने में किया जाता है, कमरे मे मिली, देशी घी तैयार करने हेतु पीले रंग के डालडा बनस्पति के खाली डिब्बे, 4 टिन रसोई न 1 बनस्पति के भरे डिब्बे, 6 खाली डिब्बे, गैस चूल्हा एवं गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक कांटा, एक तौल कांटा 500 ग्राम के दो बांट एक किलो का एक बांट 200 ग्राम के एक वांट 50 ग्राम का 1 वांट 100 ग्राम का एक वांट एक लोहे की छन्नी एक स्टील का चम्मच एक लोटा लगभग एक किलोग्राम प्लास्टिक की पन्नी एक पैकेट रबरबैंड कुल कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये के मिले ।
ऐसे तैयार करता था नकली देशी घी
मकान मालिक विष्णु गुप्ता से पूछताछ की गई जिसने बताया कि गंजे में सोयावीन तेल ,डालडा वनस्पति मिलाकर गैस भट्टी की सहायता से गर्म करता है और मिक्सर से मिक्स करता है ठंडा होने पर इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन से तौलकर पालीथिन के पैकेट मे पैक करता है जिसे उसके घर से अन्य फुटकर विक्रेता बाजार मे मानव उपभोग हेतु देशी घी के नाम से विक्रय करते हैं। विष्णु गुप्ता द्वारा अपने घर मे बनस्पति एवं सोयाबीन तेल का उपयोग कर शुद्ध देशी घी के नाम पर मिलावटी कृत्रिम देशी घी तैयार कर विक्रय तथा विक्रयार्थ संग्रह किया जाकर आम जनो के साथ धोखाधडी कर बेईमानी छलपूर्वक अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने पर थाना रांझी मे विष्णु गुप्ता पिता नारायण दास गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी गंगा राम का भट्टा बडा पत्थर राझी विरुद्ध धारा 420,272 भादवि खाद्य सुरक्षा एव मानक अधिनियम 2006 धारा 51.52 26 (2) का अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विेवेचना मे लिया गया।