सभी खबरें

धार :सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फोरलेन के मंगोद में लगाया चक्काजाम, 2 घंटे बाद पहुंची नायब तहसीलदार

धार-सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फोरलेन के मंगोद में लगाया चक्काजाम, 2 घंटे बाद पहुंची नायब तहसीलदार

अमझेरा से मनीष आमले की रिसोर्ट – :  इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन के ग्राम मांगोद में सुबह करीब 8:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान एक ट्राला पलटी खा गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर चक्का जाम लगा दिया। इस कारण से फोरलेन पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई एवं लोग परेशान होते रहे करीब 2 घंटे के बाद सरदारपुर से नायब तहसीलदार शिखा सोनी पहुंची। जहां ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए बताया गया तथा कहा गया कि तीन दिवस के भीतर यहां स्पीड ब्रेकर बनना चाहिए और उन्हें यह लिखित में चाहिए इस पर नायब तहसीलदार के द्वारा उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया गया और कहा गया कि यहां शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएंगे जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खोल दिया।  गौरतलब है कि पूर्व में भी यहां पर इस तरह की कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोग जान भी गंवा चुके हैं तथा ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया था कि यहां स्पीड ब्रेकर बनना चाहिए लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने से आज वह पुनः आक्रोशित हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button