हमहू देखब के नाम से लांच हुआ फैज़ की नज़्म ‘हम देखेंगे’ का भोजपुरी संस्करण

'हमहू देखब' के नाम से लांच हुआ फैज़ की नज़्म हम देखेंगे का भोजपुरी संस्करण

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ और उनकी नज़्म 'हम देखेंगे' इन दिनों खूब चर्चा में है.समाज के एक तबके के लोग इस नज़्म का विरोध कर रहे है उनका कहना है कि ये नज़्म हिंदूओं की भावनाओं को आहत करती है. CAA और NRC का विरोध कर रहे लोग इस नज़्म की पंक्तियों को गुनगुना रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित आईआईटी के छात्रों द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रति समर्थन व्यक्त करने वाले समूह द्वारा इस नज़्म को गाने पर आपत्ति जताई गई. जिसके बाद क्या फ़ैज़ की यह नज़्म 'हिंदू विरोधी' है या नहीं इसकी एक समिति जांच कर रही है.

इसी बीच अब इस नज़्म का भोजपुरी संस्करण 'हमहू देखब…खूब वायरल हो गया है. इसे राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया है. मनोज झा ने ट्वीट किया कि फैज की कविता 'हम देखेंगे…' अब भोजपुरी में आ गया है. अब लोग क्या करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि फैज पर सवाल खड़ा करेंगे। फैज से मुहब्बत करनेवाले लोग लाखों-करोड़ों सवाल लेकर खड़े हो जायेंगे..अभी तो ये महज शुरुआत है.

 

Exit mobile version