डिंडोरी: विवादों में घिरे मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अच्छी सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से की और फिर………..

डिंडोरी: विवादों में घिरे मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अच्छी सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से की और फिर………..

 

 

 

डिंडोरी:- केंद्रीय राज्य मंत्री इस वक्त मध्यप्रदेश में विवादों में घिर चुके हैं. वजह यह है कि उन्होंने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से कर दी है.

केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan singh kulaste) इस समय अपने विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए.

मध्य प्रदेश में समनापुर विकासखंड के नान डिंडौरी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना कार्यक्रम का भूमिपूजन करने आए थे. डिंडोरी दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा की सड़कें तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी बन गयी है, लेकिन गांव में पानी का संकट है.

सोशल मीडिया पर फग्गन सिंह कुलस्ते का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जब मीडिया कर्मियों ने इस वायरल वीडियो को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते से सवाल किया तो वह भड़क उठे.

कुलस्ते का कहना हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा हैं. उन्होंने अपना गुस्सा मीडियाकर्मियों पर निकालते हुए कहा की यह सब आप लोग करते हो. मेरे मन में इस प्रकार का कोई विचार नहीं है. इसमें किसी तरह का अपमान नहीं है ना ही मैंने ऐसी किसी भाषा का उपयोग किया है पूरा प्रशासन मौजूद था..

 मध्य प्रदेश में इस तरह के वीडियो अक्सर कर वायरल होते रहते हैं अब चर्चा में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हैं.

Exit mobile version