धमाके के साथ मोबाइल फोन में हुआ विस्फोट, नाबालिग की उंगली के उड़े चीथड़े
- एनरायड फोन में हुआ धमाका नाबालिग घायल
- अब मोबाइल में फिल्म देखते वक्त रहे सावधान
जबलपुर/प्रियंक केशरवानी :- मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम खिरवा रीठी जिला कटनी में एक ऐंसी घटना जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है, मोबाइल चलाना एक नाबालिग को इतना भारी पड़ गया जब एकदम चीख पुकार मच गई, जब नाबालिग के हाथ में रखा मोबाइल फोन धमाके के साथ फट गया, मोबाइल फोन में हुए विस्फोट से नाबालिग के हाथ की उंगली के चीथड़े उड़ गए, वहीं चेहरे व पैर में भी चोट आई. परिजनों ने नाबालिग को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर नाबालिग की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है।
यू-ट्यूब में देख रहा था फिल्म हुआ धमाका
पुलिस के मुताबिक ग्राम खिरवा रीठी निवासी 16 वर्षीय बालक घर में बैठा एनरायड मोबाइल फोन में यू-ट्यूब खोलकर फिल्म देख रहा था, इस दौरान धमाके के साथ मोबाइल में विस्फोट हुआ, जिससे नाबालिग की उंगली के चीथड़े उड़ गए, वहीं चेहरे व पैरों में भी चोट आई. धमाके की आवाज सुनकर माता-पिता सहित अन्य परिजन पहुंच गए, जिन्होने नाबालिगा को देखा तो चीख पड़े, वही उनकी नजर मोबाइल फोन पर पड़ी तो देखा कि फोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. और जली हुई हालत में पड़ था. इस बीच आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्हे मोबाइल फोन में विस्फोट होने की जानकारी मिली तो वे भी स्तब्ध रह गए, सभी ने घायल नंदकुमार को उठाकर तत्काल स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कटनी के शासकीय अस्पताल रेफर कर दिया. जिसने भी घटना के बारे में सुना तो वह भी स्तब्ध रह गया।