2 से 18 साल के बच्चों के लिए तैयार की जाएगी Covaxin, सेकंड-थर्ड फेज का ट्रायल होगा शुरू, एक्सपर्ट पैनल ने दी मंजूरी
अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी को वैक्सीन देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. अगर वैक्सीन को लेकर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही कनाडा और अमेरिका की तरह ही भारत में भी 2 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगेगी.
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने 2 से 18 साल के लोगों को वैक्सीन को वैक्सीन के सेकंड और थर्ड फेज के ट्रायल को मंजूरी दे दी है.
एक्सपोर्ट कमेटी ने यह बात कही है कि इस कंपनी के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए सीडीएससीयू से अनुमति लेने से पहले डाटा एवं सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड को दूसरे फेज का सुरक्षा डाटा मुहैया कराने की बात कही है.
इस वक्त आईसीएमआर के सहयोग से 18 प्लस के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.