भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव को टाल दिया हैं। बता दे कि मध्यप्रदेश राज्यसभा की तीन सीटों का कार्यकाल कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा हैं। इन सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना था, लेकिन अब इसको टाल दिया गया हैं। ये पहला मौका है जब मध्यप्रदेश राज्यसभा की तीन सीटें खाली ही रहेंगी। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग जल्द ही इन तीन सीटों पर होने वाले चुनावों की तरीकों का एलान करेगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को करना होगा इंतेज़ार
कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस सीट के लिए अब थोड़ा और इंतेज़ार करना होगा। मालूम हो कि सिंधिया समर्थक लंबे समय से कांग्रेस की और राज्यसभा भेजने की मांग कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नही बनाया। इस दौरान सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए, जहां से उन्हें मध्यप्रदेश राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सदस्य बनने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
सिंधिया की जीत तय
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत तय हैं। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के पहली वरीयता के उम्मीदवार हैं।