कांग्रेस सरकार में "MCU" के पूर्व कुलपति कुठियाला के खिलाफ दर्ज हुए थे केस, बीजेपी सरकार में केस क्लोज
कांग्रेस सरकार में “MCU” के पूर्व कुलपति कुठियाला के खिलाफ दर्ज हुए थे केस, बीजेपी सरकार में केस क्लोज
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर बृजकिशोर कुठियाला सहित 20 प्रोफेसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार पद का दुरुपयोग फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस की सरकार में केस दर्ज किया गया था. कांग्रेस ने कुठियाला सहित 20 प्रोफेसरों लाइब्रेरियन के खिलाफ ईओडब्लू में केस दर्ज कराई थी..
पर EOW को सबूत नहीं मिलने पर कल इस मामले को लेकर क्लोजर रिपोर्ट लगा दी गई है. इससे पहले रजिस्ट्रार दीपेंद्र सिंह ने आरोपों की जांच की थी जिसके आधार पर f.i.r. हुई थी.
बृज किशोर कुठियाला 19 जनवरी 2010 को नियुक्त हुए थे उन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुचित तरीके से फायदा उठाया.
इस मामले में प्रोफेसर कुठियाला ने जिला न्यायालय भोपाल और हाई कोर्ट जबलपुर से अग्रिम जमानत याचिका खारिश होने पर सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत ली थी. काफी दिनों तक उनसे पूछताछ की गई. इस पर EOW ने बताया कि इस मामले में कुठियाला समेत जिन लोगों पर भी मामले दर्ज हैं उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
कुठियाला समेत इन लोगों को मिली क्लीन चिट:-
इस मामले में पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला के अलावा, डॉ अनुराग सीठा, डॉ पी शशिकला, डॉ पवित्र श्रीवास्तव, डॉ अविनाश वाजपेयी, डॉ अरूण कुमार भगत, प्रो संजय द्विवेदी, डॉ मोनिका वर्मा, डॉ कंचन भाटिया और डॉ मनोज कुमार पचारिया, इसके अलावा डॉ आरती सारंग, डॉ रंजन सिंह, सुरेंद्र पाल, डॉ सौरभ मालवीय, सूर्य प्रकाश, प्रदीप कुमार डहेरिया, सतेंद्र कुमार डहेरिया, गजेंद्र सिंह अवश्या, डॉ कपिल राज चंदोरिया और रजनी नागपाल भी इस मामले में आरोपी थे.