जो बाइडेन के शपथ से पहले वाशिंगटन में लगाई गई इमरजेंसी, इन चीजों की है आशंका
जो बाइडेन के शपथ से पहले वाशिंगटन में लगाई गई इमरजेंसी, इन चीजों की है आशंका
द लोकनीति डेस्क
अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में हिंसा की आशंका के मद्देनजर वाशिंगटन में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है..
और यह घोषणा खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. जो 24 जनवरी तक लागू रहेगी.
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ऐसी आशंका जता रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव हार जाने के बाद ट्रंप समर्थकों के बीच आक्रोश भरा हुआ है. और यह कभी भी फूट सकता है. हाल ही में अमेरिका में संसद भवन में बड़ी हिंसा हुई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.
एफबीआई ने राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हिंसा होने की आशंका के चलते राजधानी सहित सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है.
20 जनवरी को जो बाइडेन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव स्पीकर नैंसी पेलोसी शपथ लेंगी.