सभी खबरें

बिजली सम्पूर्ण है, नर्मदा के बांध खाली हैं, कोयले की खदानों में पानी भर गया इसलिए हुई दिक्कत: मुख्यमंत्री शिवराज 

  • प्रदेश में कई दिनों से बिजली पर संकट मंडराया हुआ है 
  • सोलर प्लांट बनने से मिलेंगे रोज़गार के अवसर  
  • तीन सोलर प्लांट बनाए जाएंगे जिससे बिजली की दिक्कत होगी ख़तम 
  • सीएम ने कहा ओबिसी आरक्षण देने के लिए वचनबद्ध हैं

मध्यप्रदेश/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में बिजली संकट पर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार है कि अलग-अलग दावे कर रही है. सीएम शिवराज कह रहे हैं बांध खाली होने के कारण बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा. लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कहना है की अब सब ठीक है. वहीं इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे विपक्ष की साजिश है, सरकार को उसका पर्दाफाश करना चाहिए. 

ऊर्जा मंत्री का दावा अब सब ठीक है
इस सबसे अलग प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दावा है कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है. बीते तीन-चार दिन में बिजली की मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर होने के कारण बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई थी. लेकिन अब इसमें सुधार है. ऊर्जा मंत्री के मुताबिक कोयले की कुछ कमी जरूर है. कम बारिश के कारण डैम में पानी नहीं होने पर हाइडल पावर प्रोजेक्ट भी बंद हैं. कुछ इकाइयां मेंटेनेंस के कारण बंद की गई हैं जिसका आंकलन नहीं किया गया था कि बिजली की डिमांड इतनी बढ़ जाएगी. पिछले साल की तुलना में अगस्त महीने में 25 से 30 फीसदी ज्यादा बिजली की डिमांड है लेकिन 31 अगस्त को बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा आज एमपी के लिए बड़ा दिन 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की आज एमपी के लिए बहुत बड़ा दिन है. 5250 करोड़ की लागत से तीन सोलर पार्क लगाने के लिए कम्पनीज़ का चयन हुआ है. नीमच, आगर, शाजापुर में पावर प्लांट लगाए जाएंगे इन तीनों सोलर प्लांट से प्रदेश और देश के संस्थानों को बिजली मिलेगी और साथ ही रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे. बिड में अब तक का सबसे कम रेट आया है. लहभग 1500 लोगों को सीधा रोज़गार मिलेगा, अन्य हज़ारों रोज़गार बनेंगे। यह बिजली क्लीन और ग्रीन एनर्जी है. हम भविष्य में इसी तरह की ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रहे हैं. साथ ही बिजली की कटौती को लेकर कहा की बिजली सम्पूर्ण है, नर्मदा के बांध खाली हैं, कोयले की खदानों में पानी भर गया इसलिए दिक्कत हुई है. लेकिन इसे जल्द सुधार लिया जाएगा. हम लगातार कोयले और वैकल्पिक बिजली का इंतज़ाम कर रहे हैं. ओबिसी आरक्षण को लेकर सीएम ने कहा हम 27 फिसिदी आरक्षण देने के लिए वचनबद्ध हैं, कोर्ट में बेहतर पैरवी कर रहे हैं, ज़रूरत पड़ी तो दिल्ली से वकीलों को भी बुलाएंगे। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button