मप्र में कराए जाए चुनाव, बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां देखकर भाग जाएगा कोरोना : कांग्रेस MLA ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

मध्यप्रदेश/आगर – शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2091 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,84,265 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकार प्रदेश में अब तक इस बीमारी में कुल 3,937 लोगों की जान गई हैं। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 612 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल और जबलपुर में क्रमश: 425 व 156 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
वहीं, कोरोना के इन बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की शिवराज सरकार भी सख्त हो गई हैं। मध्यप्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया गया हैं। यानि कुल मिलाकर अब प्रदेश के अब 12 शहर संडे को लॉकडाउन रहेंगे। सीएम शिवराज ने भी कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वो घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं। जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक मामले हैं वहां होलिका दहन और शब-ए बारात प्रतीकात्मक रूप से मनाए जाएं।
लेकिन, इन सबके बीच कांग्रेस से आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने चुनाव आयोग को अजीब पत्र लिखा हैं। जिसके बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मच गया हैं। विधायक ने कोरोना से बचने के लिए पत्र के माध्यम से मांग की है कि आगर, इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना फैल रहा हैं। इससे लोगों के मन में फिर से लॉकडाउन का डर फैल गया हैं। इसलिए क्यों न आगर, इंदौर, उज्जैन, देवास तथा पूरे मध्यप्रदेश में भी चुनाव कराए जाएं। बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां कराई जाएं और रैली में भारी भीड़ को इकट्ठा किया जाए, ताकि भीड़ को देखकर कोरोना मध्य प्रदेश छोड़कर भाग जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा की – हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री सरकार की गाइडलाइनों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस तरीके से वहां कोरोना का संक्रमण कम हो गया हैं। बंगाल एवं जिन राज्यों में चुनाव है, वहां भारी भरकम भीड़ के साथ रैलियां की जा रही हैं। इससे वहां कोरोना ने जाने से मना कर दिया है। जबकि त्योहारों के समय लोगों को घर मे रहने की सलाह दी जा रही हैं।