नवंबर – दिसंबर के बीच होंगे पांच राज्यों के चुनाव

भोपाल। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल शामिल रहे। बता दें इस साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को एक ही चरण में होगा। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।  17 से 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में  सुधार की जा सकेगी।

एमपी में कुल मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ हैं जिनमे से पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ हैं तो वही 2.72 करोड़ महिला मतदाताएं हैं।वहीं फर्स्ट टाइम वोटर 22.26 लाख तो 18 से 30 साल के वोटर की संख्या1.60 करोड़ हैं।

Exit mobile version