ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, की इसकी घोषणा
बिहार : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम चंपारण से 3000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि वह 2 अक्टूबर से पदयात्रा पर निकलेंगे। प्रशांत किशोर ने बताया कि वह बेतिया के गांधी आश्रम से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह हर व्यक्ति से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे।
प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने पिछले 5 महीने में 17 हजार से ज्यादा लोगों से संपर्क स्थापित किया और अब इन लोगों से मुलाकात करेंगे।
पीके ने बताया कि वह अगले 3 से 4 महीने में में 17 से 18 हजार लोगों से मुलाकात कर उनके साथ जन सुराज की चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि ये लोग पार्टी बनाने की बात कहेंगे तो पार्टी बनाई जाएगी, लेकिन वह पार्टी प्रशांत किशोर की नहीं, बल्कि सभी लोगों की होगी।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मेरा फोकस बिहार के लोगों से मिलना, उनकी बात को समझना और लोगों को जन सुराज से जोड़ना है।