MP Byelection LIVE:- निर्वाचन आयोग ने जारी किया दोपहर 3:15 बजे तक के 28 सीटों का मतदान प्रतिशत

MP Byelection LIVE:- निर्वाचन आयोग ने जारी किया दोपहर 3:15 बजे तक के 28 सीटों का मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव जारी है इसी बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3:15 तक के 28 सीटों का मतदान प्रतिशत जारी किया है.
1 आगर- 70.14
2 अम्बाह- 44.01
3 अनूपपुर- 54.79
4 अशोक नगर-59.30
5 बदनावर- 72.36
6 बमोरी- 55.09
7 भांडेर- 42.36
8 ब्यावरा- 57.37
9 डबरा- 49.20
10 दिमनी- 39.98
11 गोहद- 44.64
12 ग्वालियर- 37.82
13 ग्वालियर इस्ट- 35.23
14 हाटपिपलिया- 63.64
15 जौरा- 55.00
16 करेरा- 50.40
17 बड़ा मलहरा- 60.64
18 मांधाता- 56.65
19 मेहगांव- 50.27
20 मुरैना- 45.20
21 मुंगावली- 46.79
22 नेपानगर- 47.60
23 पोहरी- 52.47
24 सांची- 40.32
25 सांवेर- 48.52
26 सुमावली- 34.06
27 सुरखी- 46.00
28 सुआसरा- 70.97

मध्यप्रदेश में  अब तक कुल मतदान:- 50.15%

 एवीएम फिर बना मुद्दा:- 

मध्यप्रदेश उपचुनाव में EVM एक बार फिर मुद्दा बन चुका है. कांग्रेस नेता EVM को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. Digvijay Singh ने कहा कि EVM हैक हो सकता है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हुई है. 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!

यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। 
बता दें कि 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी.

Exit mobile version