भोपाल : स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियां अब तेज़ हो चली है। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने आज 12 मई 2022 को प्रदेश के सभी कलेक्टर्स की वीडियो कांफ्रेंस बुलाई है।
प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर्स को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 12 मई 2022 को 12:30 बजे से 1:30 बजे तक वीसी में उपस्थित रहें।
कहा जा रहा है कि कलेक्टर्स के साथ वीसी में निर्वाचन आयोग के अधिकारी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे और दिशा निर्देश देंगे।
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन चुनावों की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने एक चुनाव 12 जून तक कराये जाने की तारीख घोषित की है जबकि दोनों चुनाव 30 जून तक करा लिए जायेंगे।