MP:- तो इस दिन हो जाएगी नगर निकाय चुनाव की घोषणा!! निर्वाचन आयोग जुटा रहा पोलिंग बूथ की जानकारी

MP:- तो इस दिन हो जाएगी नगर निकाय चुनाव की घोषणा!! निर्वाचन आयोग जुटा रहा पोलिंग बूथ की जानकारी
  

 भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश में अब एक और चुनाव होने वाले हैं.. एक बार फिर से जनप्रतिनिधि मैदान में उतरेंगे और जनता को तरह-तरह के लुभावने देंगे.
 उप चुनाव के बाद अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है,. 
 यह चुनाव जल्द ही होने की उम्मीद जताई जा रही है. चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोनावायरस टिक में हर जिले में नए पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं. सभी पोलिंग बूथ के बारे में आयोग ने 30 जिलों से जानकारी मांगी है..
 प्रदेश के 52 जिले में से 15 जिलों में निर्वाचन आयोग को पोलिंग बूथ की जानकारी भेज दी है तो ही सहते जिन्होंने अभी तक नए पोलिंग बूथ की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं भेजी है. 
 निर्वाचन आयोग ने 20 नवंबर तक सभी जिलों से आ जानकारी मांगी थी. एक बार फिर से सभी जिलों को रिमाइंडर भेज दिया गया है और 4 दिसंबर तक जानकारी मांगी गई है..
 प्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
 पंचायत चुनाव में 750 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया जाएगा…

 अब मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना कम होने वाला है क्योंकि एक बार फिर से चुनाव होने वाला है.
 प्रदेश में चुनाव आता है और कोरोना जाता है.चुनाव जाता है और कोरोना आता है..
 जैसे ही चुनाव आते हैं, प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बेहद कम हो जाते हैं, और चुनाव खत्म हो जाने के बाद सरकार फिर से बाजार बंद करती है, लोगों का व्यापार बंद करती है..
 अब देखना यह होगा कि निकाय चुनाव में सरकार क्या क्या करने वाली है….
 मध्य प्रदेश की राजनीति से कोरोनावायरस भी डरने लगा है

Exit mobile version