हिमाचल की धरती पर बरपा कुदरत का कहर, कोरोना के बाद एक घंटे में 3 बार आया भूकंप
हिमाचल की धरती पर बरपा कुदरत का कहर, कोरोना के बाद एक घंटे में 3 बार आया भूकंप
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लॉकडाउन के बीच आया एक घंटे में 3 बार भूंकप, हालाकि किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नही आई है। कोरोना वायरस के साथ भारत ने पहले ही लड़ रहा है जिसकी वजह से पूरे देश में कर्फ्यू जैसा माहौल है और लोगों से घरो में रहने की अपील की गई है इसी बीच भूकंप का आना मतलब लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ेंगा, ज़ाहिर है कुदरत की नाराज़गी की वजह इंसान ही है जिसने कुदरत को ये करने पर मजबूर कर दिया है।
कब और कहां आया भूकंप
बता दें कि पहले भूकंप के झटके 4 बजकर 21 मिनट पर आए। इनकी तीव्रता 2.7 आंकी गई है। इसका केंद्र धर्मशाला था। वहीं, इसके करीब 10 मिनट बाद 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस बार केंद्र चंबा था। गहराई 5 किलोमीटर नीचे थे। वहीं, इसके बाद 5 बजकर 11 मिनट पर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार तीव्रता 3.6 थी। केंद्र चंबा रहा। इसके साथ ही 5 बजकर 17 मिनट पर भी 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र भी चंबा रहा। हिमाचल के अलग-अलग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं।