सभी खबरें

PM मोदी LIVE:- महामारी के बीच भारत पर उठे सवाल, 100 करोड़ वैक्सीन हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली:– इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोविड महामारी आई तो तो भारत पर सवाल खड़े होने लगे कि भारत कितने लोगों को टीका लगा पाया है कि महामारी को रोक सके.कई तरह के सवाल थे लेकिन ये 100 करोड़ डोज़ हर तरह के सवाल का जवाब दे रहा है.

 पीएम ने कहा कि जब किसी भी इसी अभियान में सब का प्रयास जुड़ जाता है तो परिणाम भी बहुत ही होते हैं हमने महामारी के साथ देश की लड़ाई में जनभागीदारी को अपनी पहली ताकत बनाई है. फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस बनाया है. देश में एकता और सामूहिक शक्ति के साथ कोविड वैक्सीन आज देश को इतने कम समय में 100 करोड़ तक पहुंचाया है. बेहद कम समय में 100 करो आंकड़ों को पार किया गया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में पनपा है. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम साइंस बेस्ड रहा है.

इस पूरे अभियान में साइंस और साइंटिफिक अप्रोच शामिल रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बीमारी कल्चर देख नहीं आती तो इसमें वीआईपी कल्चर कैसे होने देते हमने पूरे वैक्सीनेशन अभियान में वीआईपी कल्चर दूर रखा. हमारे लिए लोकतंत्र का मतलब सबका साथ रहा.. इसके साथ ही थाली थाली से देश में एकजुटता दिखी. कई दिनों में एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगे. बड़ी आबादी के बीच टीकाकरण भारी चुनौती थी लेकिन चुनौती के हिसाब से संसाधनों को बनाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button