अफसर के मनमानी के चलते कलेक्टर ने अधिकारियों को बाहर निकालकर कार्यालय में लगाया ताला
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में अक्सर अजब गजब मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला अनूपपुर कलेक्ट्रेट से सामने आया है। जहाँ अफसर के मनमानी के चलते कलेक्टर साहब नाराज हो गए। और इतना ही नहीं तत्काल अफसर को बाहर निकलकार जिला परियोजना समन्वयक ऑफिस में ताला जड़ दिया। दरअसल, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने डीपीसी हेमंत खैरवार से स्कूल के निर्माण कार्य को लेकर की फाइल मांगी थी, लेकिन डीपीसी खैरवार फाइल देने में टालमटोल कर रहे थे। समय पर फाइल ना मिलने से कलेक्टर वशिष्ठ नाराज हो गए और जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में काम कर रहे अधिकरियों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर कार्यालय में ताला लगा दिया।
इस घटनाक्रम के बाद कलेक्ट्रट में हड़कंम मच गया। घटनाक्रम से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें अधिकारी बैग लिए बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले से इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। वर्षों से जमे अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। वो अब अपने सीनियर अधिकारियों की भी बात नहीं सुनते हैं।