डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से मलेरिया की दवाई भेजने की गुजारिश की, मोदी ने कही यह बात
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलेरिया की दवाई की खेप भेजने की गुजारिश की है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोनावायरस के इलाज में मलेरिया की दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सबसे बेहतर साबित हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैंने फोन पर भारतीय मूल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है, उनसे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की खेप भेजने की गुजारिश की है ताकि कोरोनावायरस का बेहतर इलाज किया जा सके.
ट्रंप ने यह कहा कि मैं यह दवा खुद भी खाऊंगा और अपने डॉक्टर से बात भी करूंगा।
फिलहाल भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर रोक लगा रखा है.
मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति से बात होने की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका एक साथ है और साथ मिलकर इस महामारी को हराएंगे।