सभी खबरें

"शिव राज" में सटोरिए बेखौफ:- सट्टा कैपिटल की राह में मध्य प्रदेश, "तारा-सितारा" के साथ "कल्याण" गेम भी भोपाल से होता है शुरू

सट्टा कैपिटल की राह में मध्य प्रदेश, तारा-सितारा के साथ कल्याण गेम भी भोपाल से होता है शुरू 

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– शिवराज सिंह चौहान जहां हमेशा यह बात कहते हैं कि मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त कराएँगे पर यहां माफिया से बढ़ चढ़कर चीजें शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश अप सट्टा कैपिटल में तब्दील हो रहा है. कल तक हमने इस बात का खुलासा किया था कि प्रदेश में तारा सितारा जैसे बड़े सट्टे को ओपन किया जाता है पर आज एक और बात सामने आई है कि मुंबई का सबसे बड़ा “कल्याण” सट्टा भी भोपाल से ओपन होता है. 

 यही कारण है कि एक मामूली सा टेलर अब करोड़पति हो चुका है. और जो दुकानों पर बोरेट होने का काम करता था वह अकूत दौलत का मालिक हो चुका है. 
 इस बात का खुलासा तब हुआ जब सटोरियों ने रातों-रात बड़े-बड़े प्रॉपर्टीज खरीदे. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल जारी है जांच में यह बात भी सामने आई है कि ज्यादातर प्रॉपर्टी सटोरियों के परिवार वालों के नाम पर खोले गए हैं जिनकी एक रूपए की आमदनी नहीं है. 
 मध्यप्रदेश में यह सटोरिए बेखौफ होते जा रहे हैं पर सरकार इनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले रही है. अधिकारियों द्वारा बस यही बात कही जा रही है कि जांच हो रहे हैं. पर जांच कब तक होंगे और कब यह सटोरिए पकड़े जाएंगे इस बारे में वह कुछ भी नहीं कहते हैं. 
 शिवराज मध्य प्रदेश का विकास करते करते कब उसे गर्त में डूबा रहे हैं यह उन्हें खुद ही समझ में नहीं आ रहा. जाने इनकी सरकार में और क्या-क्या दिन देखने को मिलेगा. 

http://मप्र को “औद्योगिक राजधानी” की जगह शिवराज ने बना दिया “सट्टा कैपिटल”, रोज एक करोड़ का होता है गेम-https://thelokniti.com/news/mp-becoming-satta-capital

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button