ईरानी धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली ख़मेनेई पर बरसें डोनल्ड ट्रंप,कहा- शब्दों को लेकर सतर्क रहे

ईरानी धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली ख़मेनेई पर बरसें डोनल्ड ट्रंप,कहा- शब्दों को लेकर सतर्क रहे

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली ख़मेनेई पर बरस पड़ें। दरअसल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद लगातार ईरान और अमेरिका के बीच उठा-पटक चल रही है साथ ही ट्वीट के ज़रिए दोनों ही देश एक-दूसरे को समझाने में किसी प्रकार की कसर नही छोड़ रहे है। इसी कड़ी में ट्रंप ने ईरानी नेता को अपने शब्दों को लेकर 'बहुत सतर्क' रहने की चेतावनी दी है.

क्या कहा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ईरान के तथाकथित 'सर्वोच्च नेता' जो हाल के दिनों में सर्वोच्च नहीं रहे, उन्होंने अमरीका और यूरोप के बारे में कुछ घटिया बातें कहीं हैं. उनकी अर्थव्यवस्था बिखर रही है, उनके अपने लोग तकलीफ़ में हैं. उन्हें अपने शब्दों को लेकर बहुत सर्तक रहना चाहिए.” ट्रंप का ये ट्वीट ख़मेनेई के शुक्रवार के भाषण के बाद आया है. अपने भाषण में ख़मेनेई ने यूक्रेन का यात्री विमान 'ग़लती से' मार गिराने के लिए अपनी सेना का बचाव किया था. उन्होंने कहा था, ''हमारे दुश्मन इस दुर्घटना से उतने ही ख़ुश थे जितने हम दुखी थे. वे ख़ुश थे कि उन्हें रेवॉल्यूशनरी गार्ड और हमारी सेनाओं पर सवाल उठाने के लिए कोई मुद्दा मिल गया.'' दुश्मन से उनका इशारा अमरीका और उनके सहयोगी देशों की ओर था जिनके साथ ईरान की तनातनी जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुरू हुई थी.

 

Exit mobile version