क्या शिवराज सरकार के पास है इन सवालों के जवाब? या है कोई प्लान?
मध्यप्रदेश/भोपाल – कांग्रेस विधायक और मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कोरोना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ हैं। इसके साथ ही कई जिलों के अस्पतालों से आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं जीवनरक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी हो रहीं हैं।
इसके अलावा भी कई और मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा।
पटवारी के सरकार से सवाल
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए सरकार ने क्या तैयारी की है।
फंगल इंफेक्शन रोकने के लिए सरकार की क्या कार्ययोजना है।
सरकारी लापरवाही के कारण कोरोना काल में हुई मौतों में पीडि़त परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए।
निजी अस्पतालों में भारी बिल भरने वाले मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत राशि दे सरकार और बिल की भरपाई करे।
8 करोड़ 64 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत के एवज में अब तक 90 लाख लोगों को ही लगाया गया वैक्सीन।
क्या सरकार वैक्सीन की कमी पूरा करने के लिए करेगी ग्लोबल टेंडर।
कोरोना टेस्टिंग में कमी को लेकर कौन जिम्मेदार है।
दवाई और इंजेक्शन की कमी पर सरकार क्या कर रही है।
गांव में फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार का प्लान क्या है।
10 लाख जनसंख्या पर 50 हजार से ज्यादा टेस्ट की व्यवस्था कराने की मांग.
टीकाकरण के लिए वैक्सीन की इतनी कमी क्यों।