DMRC के इस बड़े फैसले से कर्मचारियों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान!

DMRC करेगी कर्मचारियों के भत्तों से 50% की कटौती

 कोरोना महामारी दिन-ब-दिन देश की अर्थव्यवस्था को बिगड़ते जा रही है. स्थिति यह हो गई है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एंपलॉयर्स को सेवा से बाहर कर रही हैं. तो कहीं कर्मचारियों की सैलरी काटी जा रही है. डीएमआरसी ने भी अब कर्मचारियों के भत्तों से 50% कटौती करने की बात कही है. डीएमआरसी के इस बड़े फैसले से कर्मचारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 

हालांकि मेट्रो कर्मचारी अन्य सुविधाओं जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट, टीए और डीए जैसी चीजों का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा मेट्रो कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम एडवांस पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. केवल पहले से ही मंजूरी हासिल करने वालों को एडवांस दिए जाएंगे.

Exit mobile version